Uttrakhand

पौड़ी में आपदा से 338 गांव हुए प्रभावित

लक्ष्मण झूला में आपदा की समीक्षा बैठक लेते कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

पौड़ी गढ़वाल, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के आपदा प्रबंधन के लिए नियुक्त प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने जिले में आपदा से हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंत्री को बताया िक वर्तमान आपदा से 338 गांव प्रभावित हुए हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने आपदा से हुई क्षति और राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान आपदा से 338 गांव प्रभावित हुए हैं, जहां सड़क, पेयजल, बिजली व आवासीय क्षति जैसी अनेक समस्याएं सामने आई। बताया कि बिजली एवं पानी की आपूर्ति बहाल करने, बंद पड़े मार्गों को खोलने और प्रभावित परिवारों तक राशन किट एवं आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से किया गया।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस समय पेयजल, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताएं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया जाए और भविष्य की आपदाओं से बचाव हेतु एहतियाती कदम उठाए जाएं। कहा कि नदी धारा के कैचमेंट क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रतिबंधित किया जाए।

पेयजल पाइपलाइन के खुले रहने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर पंचायत जौंक की अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, उप जिलाधिकारी रेखा आर्य आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top