RAJASTHAN

पूर्व महाराजा करण सिंह राठौड़ की 337वीं जयंती 10 जुलाई को

क्षत्रिय सभा 10 जुलाई को मनाएगी बीकानेर के पूर्व महाराजा करण सिंह राठौर जय जंगल धर बादशाह की 337 वीं जन्म जयंती

बीकानेर, 22 जून (Udaipur Kiran) । स्थानीय बिदासर हाउस में रविवार को क्षत्रिय सभा की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी 10 जुलाई को बीकानेर के पूर्व महाराजा करण सिंह राठौड़ की 337वीं जयंती समारोह “जय जंगलधर बादशाह” को भव्य स्तर पर मनाने के संबंध में चर्चा की गई।

सभा की अध्यक्षता करते हुए करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने कहा कि महाराजा करण सिंह राठौड़ न केवल क्षत्रिय समाज बल्कि पूरे बीकानेर की जनता के लिए गौरव का प्रतीक रहे हैं। उनकी जयंती को सर्वसमाज की सहभागिता के साथ बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी समाजजन एवं संस्थाएं इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेना चाहते हैं, उनका क्षत्रिय सभा सादर स्वागत करती है।

सभा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को लेकर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि विभिन्न माध्यमों—जैसे बैनर, पोस्टर, सोशल मीडिया और स्थानीय प्रेस—के जरिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति से उम्मेद सिंह राजपुरोहित और मदन मोहन मोदी तथा राती घाटी शोध एवं विकास समिति से गोविंद नारायण श्रीमाली ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के सुझाव दिए।

इस अवसर पर क्षत्रिय सभा के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र सिंह बीका, समुंदर सिंह राठौड़, महावीर सिंह पवार, अरविंद सिंह शेखावत, शिवराज सिंह नरूका, बिशन सिंह कातर, भंवर सिंह उदट और गिरधारी सिंह खिंदासर सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top