Haryana

नारनौल: रोजगार मेले में 33 छात्रों का हुआ चयन

रोजगार मेले में मौजूद विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य।

नारनौल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नारनौल के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में 33 छात्रों का चयन हुआ है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड मानेसर कंपनी के प्रतिनिधियों ने लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों का चयन किया।

मंगलवार को प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित इस मेले में कुल 77 छात्रों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया के दौरान होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड मानेसर कंपनी के एचआर मैनेजर मुकेश कुमार ने लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर छात्रों का चयन किया।

संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर सुदर्शन कुमार ने बताया कि चयनित 33 छात्रों को 15 अक्टूबर (गुरुवार ) को कंपनी में जॉइन करवाया जाएगा।

इस मौके पर संस्थान से अधीक्षक सत्यनारायण, वर्ग अनुदेशक सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, जगदीश, राजेश, अमित कुमार, गुरदयाल, मनीषा यादव, अनुदेशक अमित रंगा, विकास बाबू, आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top