CRIME

पश्चिम बचंपारण में बोलेरो से 33 किलो गांजा बरामद, तस्कर पुलिस पकड़ से बाहर

बेतिया, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

बेतिया पुलिस जिला के इनरवा पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर खम्हीयां-इनरवा बॉर्डर के पास छापेमारी कर बोलेरो गाड़ी पर लदा गांजा जब्त किया है। जबकी कार्रवाई के दौरान कारोबारी मौके का फायदा उठा नेपाल की तरफ भागने में सफल रहे।

थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खम्हीयां-इनरवा बॉर्डर के रास्ते नेपाल की तरफ से बोलोरो गाड़ी पर गांजा का खेप लेकर कारोबारी भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं।सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर उक्त रास्ते की नाकाबंदी कर दी।नाकाबंदी के दौरान पुलिस को नेपाल की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आता दिखाई दिया।

पुलिस बल को देखते ही बोलेरो गाड़ी पर से उतर तस्कर भागने में सफल रहा।उक्त बोलेरो गाड़ी की जब जांच की गई तो 32 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद है‌। जप्त गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे करीब तेरह लाख रुपए आंकी गई है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top