Haryana

सिरसा: राष्ट्रीय लोक अदालत में 31341 केस का निपटारा

लोक अदालत में केसों का सुनवाई करते जस्टिस ।

सिरसा, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदिया ने बताया कि इस लोक अदालत में सभी तरह के न्यायालयों में विचाराधीन केस निपटारे के लिए रखे गये थे, जिनमें मुख्यत: चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद इत्यादि शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन कुल 44229 केस में से 31341 केस का निपटारा किया गया।

उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में कुल 6 बैंचों का गठन किया गया जिसमें अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट सिरसा सुमित गर्ग, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरसा नवजीत क्लैर, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रिचू, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सिरसा अमित, अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिविजन) एवं सब डिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डबवाली हरलीन पाल सिंह व सिविल जज (जूनियर डिविजन) एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ऐलनाबाद प्रतीत सिंह द्वारा लोक अदालत लगाई गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि लोक अदालत की प्रक्रिया बड़ी सरल एवं संक्षिप्त है, क्योंकि इसमें दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत द्वारा समझौता करवाया जाता है, जिससे उनका आपसी मनमुटाव समाप्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर लोक अदालत का आयोजन किया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top