
धर्मशाला, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बैजनाथ पुलिस थाना के तहत बीती देर रात को पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भट्टू सेहल रोड़ पर कार आल्टो कार से 303 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने कार में सवार संजय कुमार पुत्र ज्ञान चन्द निवासी गांव व डाकघर सलियाना तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 29 साल व संदीप कुमार उर्फ सच्चु पुत्र स्व प्रीतम चन्द निवासी गांव व डाकघर मझैरना तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा उम्र 30 साल को गिरफ्तार किया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस थाना बैजनाथ में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
