
जलपाईगुड़ी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा छोड़कर 300 कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए है। जिले के राजगंज ब्लॉक्के के शिकारपुर ग्राम पंचायत के भंडापुर चाय बागान में मंगलवार को यह सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जहां 300 भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक राजगंज विधायक खगेश्वर रॉय का हाथ थामकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।
राजगंज विधायक खगेश्वर रॉय ने कहा कि भाजपा छोड़कर 300 कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल हुए है। हम विकास की राह पर ले जाने के लिए मिलजुल कर काम करेंगे।
तृणमूल में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में जिस तरह के विस्मयकारी विकास कार्य कर रही हैं, उसमें भागीदारी करने के लिए हम तृणमूल में शामिल हुए है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
