पटना, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । बक्सर जिलान्तर्गत पुलिस लाइन में 300 महिला बैरक निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। जी+3 संरचना, फर्नीचर एवं आधारभूत संरचना सहित निर्माण कार्य के लिए 16 करोड़ 86 लाख 70 हजार 100 रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना की राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजटीय प्रावधानों से खर्च की जाएगी।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस बल को आधुनिक और सक्षम बनाने के लिए सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर उनके लिए बेहतर आवासीय एवं आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बक्सर पुलिस लाइन में महिला बैरक का निर्माण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पुलिस बल को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। यही वजह है कि 2005 की तुलना में बिहार पुलिस में बड़े बदलाव हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में पुलिसकर्मियों की संख्या 42 हजार से बढ़कर सवा लाख से अधिक हो गई है। हाल ही में 4361 चालक सिपाही की भर्ती भी निकाली गई है। इससे पहले 21,391 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिए गए है।
चौधरी ने कहा कि पुलिस बल को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए बांका के कटोरिया में सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय हेतु भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी गई और अब बक्सर पुलिस लाइन में 300 महिला बैरक (जी+3) निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
