Uttar Pradesh

फतेहपुर के 300 विद्यार्थियों ने कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी कला का किया प्रदर्शन

कला का प्रदर्शन करते छात्र

फतेहपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर में किया गया। जनपद भर के विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों ने कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कला उत्सव में विद्यार्थियों ने कल 12 विधाओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

संगीत गायन एकल शास्त्रीय में महर्षि विद्या मंदिर के छात्र प्रखर वर्मा, संगीत गायन समूह लोकगीत में महर्षि विद्या मंदिर की छात्रा शान्वी, संगीत वादन एकल लालवाद्य में राजकीय हाई स्कूल डीग फतेहपुर का छात्र अवनीश कुमार, संगीत वादन एकल स्वरवाद्य में महर्षि विद्या मंदिर का छात्र एवं इस अविनाश सिंह, नृत्य एकल शास्त्रीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हुसैनगंज की छात्रा शिखा गुप्ता, नृत्य समूह लोक में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हुसैनगंज की छात्रा संध्या, दामिनी, दीक्षा, खुशबू का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा।

इसी तरह दृश्य कला एकल में श्री लाल इंटर कॉलेज का छात्र सूरज गुप्ता, दृश्य कला एकल त्रियामी में श्री राम गोपाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज विजयीपुर का छात्र रंजीत गुप्ता, दृश्य कला समूह स्थानीय शिल्प जनता इंटर कॉलेज शिमला की छात्राएं नीशू यादव एवं कल्पना। पारंपरिक कला वाचन समूह में श्री निरंकारी बालिका इंटर कॉलेज फतेहपुर की छात्राएं आदित्य गुप्ता, प्रांसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन जनपदीय नोडल सारिका कुशवाहा एवं अनिल कुमार पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सह जिला विद्यालय निदेशक अविनाश कुमार आनंद एवं पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर तमाम विद्यालय का स्टॉप व छात्र मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top