शिमला, 17 जून (Udaipur Kiran) । उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में युवती के कथित अपहरण मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को शिमला में कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी जैसे नेता इस संवेदनशील मामले को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देकर लोगों की भावनाएं भड़का रहे हैं जो न केवल अनुचित है, बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी घातक है।
चौहान ने स्पष्ट किया कि युवती बालिग है और उसने कोर्ट में बयान देकर खुद की इच्छा से युवक के साथ जाने की बात कही है। उन्होंने भाजपा नेताओं को चेताया कि राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच नफरत फैलाना बेहद खतरनाक चलन है और इससे प्रदेश का माहौल खराब होता है।
उद्योग मंत्री ने मेडिकल बल्क ड्रग पार्क की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि परियोजना के लैंड डेवलपमेंट के लिए टेंडर हो चुके हैं और बुनियादी ढांचे के निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार की अनदेखी के चलते मेडिकल डिवाइस पार्क की परियोजना अधर में लटक गई है। केंद्र से मिले 35 करोड़ रुपये वापस करने पड़े, जिससे राज्य को बड़ा नुकसान हुआ।
चौहान ने कहा कि इस पार्क के लिए 300 से 350 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। सरकार को दो सुझाव भेजे गए हैं, या तो राज्य सरकार इसे फंड करे या फिर पीपीपी मोड में निजी निवेशकों को आमंत्रित कर राजस्व में हिस्सेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश में औद्योगिक आधार मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
