
नदिया, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णानगर इलाके में हेलीपेड मोड़ के पास नवद्वीप-कृष्णनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक यात्री बस का आगे का पहिया अचानक निकल जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार करीब 30 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह से इलाके में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। इसी दौरान एक निजी बस यात्रियों को लेकर बर्दवान से नवद्वीप होते हुए कृष्णनगर की ओर जा रही थी। सुबह का समय होने के कारण बस में दफ्तर जाने वाले और दैनिक यात्रियों की भारी भीड़ थी। रास्ते में एक बंपर पर चढ़ने के दौरान बस के सामने के पहिया निकल गया और बस थोड़ी दूरी पर जाकर सड़क के बीचों-बीच पलट गई। घटना के चलते यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को खिड़कियों से निकालने में मदद की। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को हटाया गया। इस दौरान इलाके में भारी जाम लग गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
