
सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने चोरी, छिनतई और खोए हुए 30 मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए है। रविवार को माटीगाड़ा थाना प्रभारी अरिंदम भट्टाचार्य ने मालिकों को मोबाइल सौंपे तो उनके चेहरे पर खुशियां लौट आई। इनमें बहुत ऐसे लोग थे, जो मोबाइल मिलने की आस छोड़ चुके थे। मोबाइल मिलते ही गदगद हो गए।
थाना प्रभारी अरिंदम भट्टाचार्य ने बताया कि माटीगाड़ा थाना के अंतर्गत विभिन्न इलाकों से चोरी, छिनतई और खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर उनकी टीम ने कुल 30 फोन बरामद किए। बरामद सभी मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
