
जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ग्रेटर निगम के वार्ड 63 से लेकर 67 तक में बसी कॉलोनियों के बाशिंदों को सीवरेज की समस्या से जल्द मुक्ति मिलेगी। इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने काम करना शुरू कर दिया है। जेडीए यहां पर करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज लाइन डालेगा। यह काम अक्टूबर माह में शुरू होगा। जेडीए ने इस काम को डेढ़ साल में पूरा करने का टारगेट रखा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में ग्रेटर निगम के क्षेत्र वार्ड संख्या 63 से लेकर 67 तक में सीवरेज लाइन डालने के लिए जेडीए ने सर्वे करवाया है। सर्वे का काम लगभग पूरा होने को है। वार्ड 63 के पार्षद पीयूष किराडू ने बताया कि लंबे समय से लंबित सीवरेज की समस्या का समाधान किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से स्थानीय जनता को यह सौगात मिलने जा रही है। स्थानीय निवासी सीताराम कुमावत ने बताया कि कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पार्षद पीयूष किराडू के प्रयासों से सालों से चली आ रही समस्या का समाधान होने जा रहा है। उम्मीद है कि जेडीए जल्द ही सीवरेज लाइन के काम को पूरा करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
