CRIME

बारावफात जुलूस के बाद हुड़दंग करने में 30 गिरफ्तार, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । बारावफात के मौके पर शुक्रवार को समुदाय विशेष के लोगों को गैर परंपरागत मार्ग पर हुड़दंग करना भारी पड़ा है। पुलिस ने 30 हुड़दंगियाें को गिरफ्तार किय है। इसके साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिस कर्मियों को भी निलंबित किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को बताया की 5 सितंबर को बारावफात के जुलूस के बाद 40 से 50 हुड़दंगी गैर परम्परागत मार्ग से वापस जा रहे थे। इस दाैरान उनके द्वारा हुड़दंग किया गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ऐसे लोगों को चिह्नित किया तथा इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने वीडियो के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना उत्तर पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया।

थाना उत्तर प्रभारी संजुल पांडेय ने पुलिस टीम के साथ वीडियो के आधार पर 30 आराेपित हुड़दंगियाें काे तीन अलग-अलग स्थानों से 14 मोटर साइकिलों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपिताें में इमरान, समीर, फैजान, मौसीन, जाहिद, साहिल, अनस, समीर, आतिफ, सोइब, अदीलउद्दीन, सोहिल, सोइब, सहवाज, फैजान, आमिर, फरहान, जीशान, फैजान, अलसैफ, समीर, जुल्फिकार, फुरकान, अनस, अदनान सामी, सलमान, गुड्डा, सलमान, शमशाद अली व इमरान अली हैं।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपिताें के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए जिला कारागार भेजा गया है। इसके साथ ही 14 मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया है। वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।

————-

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top