
मुंबई,1 सितंबर ( हि,. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में कल्याण रेलवे स्टेशन परिसर में क्राइम ब्रांच के नशा विरोधी दस्ते ने ,30अगस्त2025को तीन संदिग्ध, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के युवकों से चार पिस्तौल और 8कारतूस बरामद कर उन्हें 4सितंबर 2025तक पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए भेजा गया है।बताया जाता है कि ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में बढ़े पैमाने पर चल रहे गणेशोत्सव और आगामी ईद ए मिलाद के मद्दे नजर कानून व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने की दृष्टि से चलाए जा रहे अभियान के तहत ठाणे जिले में मध्य रेलवे के प्रमुख सेंट्रल रेलवे के कल्याण जंक्शन परिसर में 30अगस्त को पुलिस की कार्यवाही में तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे दो देशी पिस्तौल और दो देशी कट्टे ,8जीवित कारतूस सहित एक लाख 82हजार रुपए की सामग्री बरामद की गई है। ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय से आज बताया गया कि ठाणे पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश साल्वी को ज्ञात हुआ था कि कल्याण रेलवे स्टेशन परिसर में कुछ युवक अवैध रूप से पिस्तौल बस कारतूस की बिक्री करने आ रहे है इसके बाद संदिग्ध युवकों की तलाशी के बाद ये हथियार बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार किए गए युवकों में उत्तरी दिल्ली का बीस वर्षीय अक्षम नथनी सहानी ( छात्र) ,उत्तर प्रदेश का 26, वर्षीय बिट्टू धरम वीर सिंह गौर तथा सेंट्रल दिल्ली के 23वर्षीय आकाश दुर्गा प्रसाद वर्मा को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।सभी के खिलाफ कल्याण के महात्मा फुले चौक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।इस मामले में जांच का जिम्मा पुलिस उप निरीक्षक सुभाष तावड़े को सौंपा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
