Delhi

‘ऑपरेशन मिलाप’ के तहत 3 साल के लापता बच्चे खोजकर परिवार से मिलवाया

पुलिस ने लापता बच्चे को परिजनों को सौंपा फोटो

नई दिल्ली, 30 जून (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के सदर बाजार थाना पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत एक घंटे में तीन साल के लापता बच्चे को खोजकर उसके परिवार से मिलवाया। यह घटना 29 जून की शाम सदर बाजार क्षेत्र में हुई।

उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बंठिया ने बताया कि 29 जून को सदर बाजार पुलिस की टीम शाम के समय गश्त पर थी। इस दौरान करीब 6 बजे पुलिस टीम ने सदर बाजार के बड़ा टूटी चौक पर एक तीन साल के बच्चे को अकेले रोते हुए देखा। बच्चा काफी घबराया हुआ था और कोई जानकारी देने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने तुरंत बच्चे को अपनी देखरेख में लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। महिला एसआई दीपिका भी टीम के साथ थी और बच्चे के माता-पिता की तलाश में जुट गई। बच्चे को शांत करने के लिए पुलिस टीम ने उसे बिस्किट और आइसक्रीम जैसी खाने-पीने की चीजें दीं। इसके बाद बच्चे के परिवार की तलाश में कई प्रयास किए गए।

डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम ने बच्चे की तस्वीर को आरडब्ल्यूए/एमडब्ल्यूए ग्रुप में साझा किया, ताकि किसी को भी बच्चे के बारे में जानकारी मिल सके। स्थानीय मंदिरों और पुलिस बूथों से ऐलान किए गए और आस-पास के पुलिस थानों को भी संदेश भेजे गए। इसके अतिरिक्त स्थानीय दुकानदारों, विक्रेताओं और राहगीरों से भी पूछताछ की गई। लगातार मेहनत से किए गए प्रयासों के बाद बच्चे के पिता सदर बाजार निवासी विनय को ढूंढ लिया गया। वे भी अपने बेटे की तलाश में थे और पुलिस से संपर्क करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा सड़क पर खेलते-खेलते बड़ा टूटी चौक की ओर बढ़ गया था और वहां से लापता हो गया।

————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top