Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर के 3 पुलिस अधिकारी लद्दाख प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए

श्रीनगर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने तीन पुलिस अधिकारियों को दो साल की अवधि के लिए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में प्रतिनियुक्त किया है।

सरकारी आदेश के अनुसार इन अधिकारियों में पुलिस उपाधीक्षक (एसडीपीओ कंगन) फ़राज़ हुसैन शाह, पुलिस उपाधीक्षक (17वीं बटालियन आईआर) आदिल मुश्ताक शेख और निरीक्षक (सुरक्षा विंग जम्मू-कश्मीर) विजय सिंह चौधरी शामिल हैं।

आदेश में कहा गया है कि ये अधिकारी वापस बुलाए जाने तक प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे और जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग में उनकी ग्रहणाधिकार और पदोन्नति की संभावनाएँ बनी रहेंगी। उन्हें तुरंत लद्दाख गृह विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top