Jammu & Kashmir

किश्तवाड़ आपदा में सांबा के 3 लोग भी लापता

सांबा, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । किश्तवाड़ के चशोती में मिचेल माता की यात्रा के दौरान बादल फटने से जिला सांबा के सरायं गांव के तीन लोग अभी तक लापता हैं और उनकी कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है।

जानकारी के अनुसार सरायं गांव के रहने वाले सुरेश कुमार अपने परिवार के साथ मचेल माता की यात्रा पर गए थे और चाशोती में बादल फटने की घटना के दौरान मौजूद थे और इस दौरान उनकी पत्नी पूनम कुमारी और 2 बेटियां राधिका और अनामिका तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

वहीं पिता और पुत्र सुरक्षित हैं।

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top