

कटिहार, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । कटिहार जिले में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 3 लाख महिलाओं को प्रथम किश्त के तहत 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। शुक्रवार को डीआरसीसी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया की शुरुआत की।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी, विधायक, महापौर, उप महापौर, जिला परिषद अध्यक्षा और जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में 850 से अधिक जीविका दीदियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जबकि 6 महीने के बाद रोजगार की स्थिति को देखते हुए 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है।
कटिहार जिले के सभी प्रखंडों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की 3 लाख 33 हजार महिलाओं के आधार से लिंक खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजने की स्वीकृति दी गई है। जीविका द्वारा ग्राम स्तर पर गठित महिला ग्राम संगठन के द्वारा महिलाओं का आवेदन तैयार करवाया गया और राज्य स्तर से उपलब्ध कराए गए एमआईएस पर प्रविष्टि कराई गई।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत किसी भी प्रकार की राशि, शुल्क या घूस किसी को भी नहीं देनी है। योजना की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है। अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे की मांग करता है, तो तुरंत इसकी जानकारी अपने ग्राम संगठन या संबंधित पदाधिकारी को दें।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
