RAJASTHAN

उदयपुर के खेरवाड़ा में कार नाले में गिरी, 3 की मौत, 2 ने कांच तोड़कर बचाई जान

उदयपुर हादसा।

उदयपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में सोमवार रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। लकोड़ा गांव में अनियंत्रित होकर कार नाले में गिर गई, जिसमें सवार 5 लोगों में से 3 की मौत हो गई। जबकि दो युवक कार का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे।

हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही नागरिक सुरक्षा विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। उदयपुर शहर से आई एसडीआरएफ टीम ने देर रात करीब 12:30 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद दो शव और कार को बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक युवक का शव देर तक बरामद नहीं हो सका।

खेरवाड़ा थाने के एएसआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि हादसे में नरेश मीणा निवासी महुडिया बावलवाड़ा, ध्रुव पटेल निवासी लकोड़ा और लव पटेल निवासी बायड़ी की मौत हो गई। वहीं प्रवीण मीणा निवासी महुड़िया और लक्ष्मण मीणा निवासी सागवाड़ा ने कांच तोड़कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार ध्रुव और लव पटेल किसी काम से खेरवाड़ा से बायड़ी गांव जा रहे थे। रास्ते में नरेश, प्रवीण और लक्ष्मण ने लिफ्ट मांगी और कार में सवार हो गए। लकोड़ा गांव में ढलान और यू-टर्न वाले हिस्से पर तेज बहाव और गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top