
मुंबई, 1अगस्त ( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्त की अपराध अन्वेषणात्मक शाखा के नशा विरोधी दस्ते ने कल ठाणे शहर के उथलसर नाके में सुप्रब सोसाइटी में चल रहे रसोई पौड़ी भाजी केंद्र से तीन किलो 390ग्राम वजन का अवैध नशीला पदार्थ चरस बरामद किया है ।यह कार्यवाही कल 31जुलाई को रात साढ़े दस बजे के बीच की गई है।इस चरस की कीमत तीन करोड़ 39लाख 7हजार 270रुपए आंकी गई है।पुलिस ने इस मामले में 42वर्षीय ड्राइवर मोहम्मद मकसूद मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार किया है।आरोपी मूलतः उतर प्रदेश के प्रयागराज का निवासी है ।ठाणे पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और पीआरओ शैलेश साल्वी के अनुसार नशा विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल म्हस्के और सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश मोरे को एक दिन पूर्व जानकारी मिली थी कि ठाणे के उथलसर में बड़ी मात्रा में चरस की बिक्री करने के लिए कोई तस्कर आने वाला है ।इसके बाद ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के नशा विरोधी दस्ते ने टीम बनाकर 31जुलाई 2025की रात दस बजकर 30मिनट पर संदिग्ध मोहम्मद मकसूद मोहम्मद अहमद की खाना तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैली से तीन किलो 390ग्राम चरस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया है।ठाणे पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि चरस की खरीदी और बिक्री के प्रमुख सूत्रधार कौन हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
