Madhya Pradesh

मप्र के अनूपपुर जिले में मालगाड़ी के 3 डिब्बे बेपटरी होकर पलटे

पटरी से उतरी मालगाडी
मालगाडी से अलग हुआ चक्का

अनूपपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा स्टेशन के पास शनिवार की देर रात कोयला लोडिंग के लिए जा रही मालगाड़ी के 3 डिब्बे अचानक पटरी से उतर कर पलट गए। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक लाईन साफ कर यातायात रात में ही शुरू कर दिया। अभी राहत एवं बचाव कार्य चालू है। बेपटरी हुए डिब्बों को हटाने का काम किया जा रहा है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार जिले के कोतमा स्टेशन के पास शनिवार रात करीब 11:30 बजे गोविंदा सीडिंग के लिए जा रही कोयला भरी मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पूरी तरह पलट गए, जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा कोतमा स्टेशन से मात्र सौ मीटर की दूरी पर हुआ, जहां रात में ही लोगोका हुजूम लग गया। घटना की जानकारी पर रेलवे विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचीऔर राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू कर कुछ ही देर में एक लाईन से मलबा हटाते हुए प्रारंभ कर दिया। इस दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं हैं। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि शनिवार की रात में मालगाड़ी डिरेल हो गई थी, मौके पर टीम पहुंचकर एक लाइन को क्लियर कराया, अभी कार्य जारी है शीघ्र ही पूरा कर यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगा। इसमें कोई जनहानि नहीं हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top