Uttrakhand

थलीसैंण में अवैध गांजे के साथ 3 गिरफ्तार

पौड़ी पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।थलीसैंण पुलिस ने अवैध गांजे के साथ 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थलीसैण पुलिस ने चैकिंग के दौरान बैजरो पुल पर एक वेगनार की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वाहन से 5 प्लास्टिक के कट्टों में 60 किलो 418 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिस पर वाहन चालक कपिल कुमार (उम्र 24 वर्ष), निवासी- नजीबाबाद को हिरासत में लिया गया। इस दौरान आरोपी ने बताया कि मेरे दो अन्य साथी शिवम (उम्र 29 वर्ष) निवासी-पुरनपुर बढापुर बिजनौर व भूपेन्द्र सिंह निवासी-बिजनौर, रास्ते में ही रूक गए हैं।

पुलिस टीम ने मामले मे कार्रवाई करते हुए दूसरी टीम बनाते हुए दोनों आरोपितों को तलाशकर मौके पर पकड़ लिया। बताया कि पुलिस टीम ने प्रभारी तहसीलदार धुमाकोट को मौके पर बुलाया गया जिनके समक्ष बरामद गांजे व वाहन को सील किया गया।

आरोपितों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक पंकज कुमार, मनोज कुमार, गौरव कुमार, राकेश कुमार, शेखर चौहान, हरीश आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top