
कठुआ, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बनी में बीते दिन रविवार को उसे समय माहौल गर्मा गया जब बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया।
वहीं एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए और कठुआ पुलिस ने मुस्तादी दिखाते हुए बिना समय गवाए कुछ ही घंटे में इस मामले को सुलझा लिया और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि वह नशे की हालत में थे। वहीं इस मामले में कठुआ के बनी थाना में बीएनएस की धारा 196 और 324/2 के तहत मामला दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया