
भागलपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज आठ घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को सिटी एसपी शुभांक मात्रा ने दी। घटना बदरे आलमपुर मोहल्ले की है, जहां बीती रात आपसी रंजिश के चलते मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक मो० सद्दाम की मौत हो गई, जबकि उसका भाई मो० कोनेन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल मो० कोनेन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इलाज के दौरान ही मो० सद्दाम की मृत्यु हो गई। मृतक के भाई मो० कोनेन के बयान पर पुलिस ने हबीबपुर थाना में मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई आरंभ की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व नगर-02 के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने किया।
टीम में हबीबपुर थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार राजपूत, सअनि संतोष कुमार, सअनि सुमन कुमार राय, सअनि मनोज कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए नामजद तीनों आरोपियों मो० हासिम, मो० तालीम और मो० राजा उर्फ जिब्बो (पिता: सुमन, वार्ड संख्या 02, बदरे आलमपुर) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शहर में अपराध पर नियंत्रण रखने और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए इस तरह की त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
