Maharashtra

पुणे में 4 पिस्तौल सहित 3 आरोपित गिरफ्तार

मुंबई, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पुणे जिले के बोडकेवाडी फाटा, हिंजवडी-माण रोड पिंपरी -चिंचवड़ पुलिस स्टेशन की टीम ने 4 पिस्तौल सहित 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित मौके पर पिस्तौल बेचने आए थे। इस आरोपितों से पिंपरी -चिंचवड़ पुलिस स्टेशन की टीम गहन छानबीन कर रही है।

मामले की जांच कर रहे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरविंद पवार ने बताया कि उनकी टीम को हिंजवड़ी के बोडकेवाड़ी में हथियार के साथ आरोपितों के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने निगरानी रखी थी। जैसे मौके पर आरोपित आए पुलिस ने उनकी तलाशी ली। इसमें तीनों के पास से चार पिस्तौल और पांच कारतूस मिले। पुलिस ने पिस्तौल और कारतूस जब्त कर लिया और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों की पहचान प्रवीण गुंडेश्वर अंकुश (21 ), विकी दीपक चव्हाण (20) और रोहित फुलचंद भालशंकर (22) के रुप में की गई है। आरोपितों के पास से बरामद हथियार की कीमत आठ लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है ।

—————

(Udaipur Kiran) यादव