Chhattisgarh

केशकाल शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर  3.5 किमी की सड़क जर्जर अवस्था में पंहुची

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल शहर के 3.5 किमी की सड़क जर्जर अवस्था में पंहुची

काेंड़ागांव, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के काेंडागांव जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल शहर में 3.5 किमी की सड़क इन दिनों बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील होकर जर्जर अवस्था में पंहुच गई है। इस मार्ग से दाेपहिया, ऑटो व पैदल चलने वाले राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही क्षतिग्रस्त सड़क पर पनपे गड्ढो के कारण प्रतिदिन हादसे भी हो रहे हैं।

कांग्रेस के बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम व पूर्व केशकाल विधायक सन्तराम नेताम सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने सड़क पर उतर कर सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही यहां सड़क नही बनता है तो कांग्रेस अलग तरीके से इस सड़क की मरम्मत करेगी। वहीं केशकाल एसडीएम आकांक्षा नायक ने आज बुधवार काे बताया कि सड़क का बारिश के कारण मरम्मत नहीं हो पा रहा है, जैसे ही बारिश रुकेगी, मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।। साथ ही विभाग के द्वारा नए सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भी भेज दिया गया है, जो जल्द स्वीकृत होकर आने वाला है।

उल्लेखनीय है कि केशकाल के 3.5 किमी की सड़क इन दिनों काफी जर्जर हो गई है। इस मार्ग में बने बड़े बड़े गड्ढों में फंसकर आए दिन ट्रकें व बसें खराब हो रही हैं। साथ ही लगातार छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसी जर्जर सड़क को लेकर कुछ दिन पूर्व कांग्रेसियों ने सड़क के गड्ढो में लोटकर जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को इस आंदोलन से कोई फर्क नही पड़ा।पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि केशकाल के रास्ते से आए दिन बस्तर के मंत्री, विधायक और बड़े अधिकारी आवागमन करते हैं। लेकिन कोई भी इस मार्ग की सुध नही ले रहे हैं। सरकार के पास पर्याप्त बजट होता है, वह चाहे तो 1 दिन में ही सड़क बनवा सकते हैं। लेकिन सरकार जानबूझकर सड़क को नहीं बनवा रही है। यदि समय रहते मरम्मत नहीं होता है तो हम लोग अलग तरीके से हम सड़क की मरम्मत करवाएंगे।

भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ को फोन के माध्यम से फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गड्ढो को भरवाने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top