सिरसा, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा शहर में अज्ञात लोगों ने एक केले के गोदाम से करीब सवा तीन लाख रुपये चोरी कर लिए हैं। शातिर लोगों ने सीसीटीवी कैमरे को अखबार के साथ ढक दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। सूचना मिलने पर शनिवार सुबह पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को दी शिकायत में गोदाम संचालक कश्मीरी लाल ने बताया कि रात करीब 9 बजे काम काम खत्म करने के बाद वह ऊपर बने कमरे में सोने चला गया। शनिवार तडक़े सवा तीन बजे उठा और दुकान में आ गया। उस समय फतेहाबाद की गाड़ी थी, जिसमें माल लोड करवाना था। दो घंटे बाद दुकान पर काम करने वाले मुनीम आया और उसने हिसाब-किताब लिखने के लिए ऑफिस में गया तो उसे घटना का पता चला। नोटों की मशीन नीचे गिरी पड़ी थी। उसने गोदाम संचालक को अंदर बुलाया और गल्ला व दराज खोलकर देखा तो सब खाली थे। गोदाम संचालक ने बताया कि शातिर लोगों ने घटना को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे को अखबार की कटिंग से ढक दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति करीब सवा तीन लाख रुपये चुरा ले गए हैं। उसने बताया कि उनका केलों का काम है। उनके यहां पर केलों की गाड़ी उतरती रहती है। रात को केले बिक्री का करीब 40 से 50 हजार रुपए आया था और 2.60 लाख पहले के रखे हुए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बस और टै्रक्टर में जोरदार टक्कर, यात्री सुरक्षित
जिले के रानियां शहर में शनिवार को एक प्राइवेट बस और ट्रैक्टर-टैंकर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया। बस चालक के अनुसार ट्रैक्टर चालक ने अचानक बस के सामने वाहन काट दिया, जिससे टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रैक्टर दोनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और दूसरी बस की व्यवस्था कर उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma