Uttar Pradesh

पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को

कुलपति डॉ वंदना सिंह दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक करते हुए

जौनपुर,04 सितंबर (Udaipur Kiran) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह आगामी 6 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस संबंध में कुलपति सभागार में गुरुवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई। बैठक में समिति के संयोजकों से बिंदुवार चर्चा की गई। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने 53 समितियों के संयोजकों के साथ विंदुवार चर्चा की।कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों में सभी निर्देशों का प्राथमिकता से पालन होगा। अगली बैठक में योजनाओं को मूर्तरूप दे दिया जाए।इस अवसर पर समारोह की गुणवत्ता और बेहतर बनाने के लिए संयोजकों से सुझाव भी लिए गए। बैठक का संचालन कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राकेश यादव, प्रो. गिरधर मिश्र, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अनु त्यागी, डॉ. मंगला प्रसाद यादव, दिव्येंदु मिश्र, राजन तिवारी, उपकुलसचिव अमृतलाल, बबिता सिंह, अजीत प्रताप सिंह, डॉ. राजेश सिंह, सुशील प्रजापति सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं सभी समितियों के संयोजक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top