पटना, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पटना पश्चिम पथ प्रमंडल अंतर्गत उसरी से नकटी भवानी पथ के दो लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण जल्द ही हाेगा। राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है। इस पर 29.15 करोड़ (29 करोड़ 15 लाख 81 हजार ) रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसकी जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण से चकमूसा, कोरजीचक, कोरजी, मोहम्मदपुर, धरमपुर एवं मोतीचौक-रामजानकी मंदिर के लोगों को फायदा होगा। सड़क के निर्माण से इसके आसपास स्थित 10 से अधिक गांव एवं 50 हजार से ज्यादा की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही इस इलाके से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजपथ पर भी दबाव कम होगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में सड़क और पुल अधोसंरचना का निरंतर विकास हुआ है। वर्ष 2005 की तुलना में आज राज्य में सड़कों का विशाल नेटवर्क बना है।
चौधरी ने कहा कि विकास की इसी कड़ी में उसरी से नकटी पथ का चौड़ीकरण और सुदृढीकरण किया जाएगा। इससे यातायात सुगम होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय रोजगार के भी नए अवसर सृजित होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
