Delhi

द्वारका जिले में 29 अवैध विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । द्वारका जिला पुलिस ने जून माह में विशेष अभियान चलाकर 29 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू की है। यह सभी बिना वैध वीजा के भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। इनमें 18 बांग्लादेशी, 4 आइवरी कोस्ट, 3 नाइजीरिया, 2 लाइबेरिया, 1 तंजानिया और 1 बेनिन देश के नागरिक शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार द्वारका जिले की ऑपरेशन यूनिट और थाना स्टाफ द्वारा नियमित रूप से ऐसे विदेशी नागरिकों की निगरानी की जाती है जो बिना वैध दस्तावेज़ों के देश में रह रहे हैं। इस क्रम में जून माह के दौरान विशेष अभियान चलाकर विभिन्न पुलिस टीमों ने इन्हें गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में स्पेशल स्टाफ द्वारा 11, थाना डाबरी द्वारा 07, एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा 06, थाना मोहन गार्डन द्वारा 03, एएटीएस द्वारा 01 और थाना उत्तम नगर द्वारा 01 विदेशी नागरिक पकड़ा गया है।

इनमें एक ही परिवार के कई सदस्य शामिल हैं जो बांग्लादेश से संबंध रखते हैं। इनमें पुरुष, महिलाएं, बुज़ुर्ग महिलाएं और नाबालिग बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 2.5 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक है।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी व्यक्तियों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय एफआरआरओ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उनके डिपोर्टेशन का आदेश जारी किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top