
सिरसा, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सिरसा में मारुति सुजुकी द्वारा दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 289 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने शक्रवार को बताया कि रोजगार मेले में फिटर, वेल्डर, पेंटर, तकनीशियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, फाउंड्रीमैन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, शीट मेटल वर्कर, टूल एंड डाई (प्रेस टूल और जिग्स), टर्नर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट (ग्राइंडर), एमएमवी, मैकेनिकल डीजल, मैकेनिकल ट्रैक्टर, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग, मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर एवं टूल एंड डाई (डाई और मोल्ड) जैसे विभिन्न ट्रेड से संबंधित 568 प्रशिक्षणार्थी (छात्र/छात्राएं) शामिल हुए। उनमें से 16 छात्राओं ने शिक्षुता हेतु लिखित परीक्षा दी, जिसमें 13 छात्राओं ने यह परीक्षा पास की।
वहीं प्लेसमेंट के लिए 552 छात्रों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 314 छात्रों ने परीक्षा पास की। इनमें से 12 छात्राओं को शिक्षुता के लिए तथा 289 छात्रों का एफटीई (प्लेसमेंट) हेतु चयन किया गया। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को शिक्षुता के दौरान 19,300 प्रति माह तथा प्लेसमेंट (एफटीई) के लिए 28,000 प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। राजकीय आईटीआई सिरसा के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि छात्रों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने हेतु भविष्य में भी इस प्रकार के कैंपस इंटरव्यू एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा, ताकि कोई भी प्रशिक्षित युवा रोजगार से वंचित न रहे।
उल्लेखनीय है कि राजकीय आईटीआई सिरसा और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रशिक्षण एवं रोजगार को लेकर एमओयू किया गया है, जिसके तहत इस रोजगार मेले का सफल आयोजन संभव हुआ। इस मेले में हरियाणा के विभिन्न जिलों से प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। संस्थान स्तर पर उनकी सुविधा के लिए विशेष कमेटियों का गठन भी किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
