Delhi

दिल्ली के तीन बड़े लैंडफिल साइट्स से 28,660 मीट्रिक टन कचरा हटाया गया : सिरसा

दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि तीन से चार जुलाई के बीच दिल्ली के तीन बड़े लैंडफिल साइट्स से 28,660 मीट्रिक टन कचरा हटाया गया। इसमें भलस्वा लैंडफिल से 15,177 मीट्रिक टन, ओखला लैंडफिल से 4,439 मीट्रिक टन और गाजीपुर लैंडफिल से 9,043 मीट्रिक टन कचरा हटाया गया।

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हम दिन-रात दिल्ली की हवा, जमीन और सड़कें साफ करने में जुटे हैं। हर दिन हो रही लैंडफिल की सफाई, हर स्वच्छ हवा वाला दिन इस बात का सबूत है कि हमारे संकल्प और मेहनत का असर हो रहा है।

उन्होंने बताया कि तीन से चार के बीच प्रदूषण नियंत्रण और सफाई कार्य के तहत 10,795 मीट्रिक टन कचरे की सफाई, 6,419 किमी सड़कों की मशीनों से सफाई, 1,363 किमी सड़कों पर 748 किलोलीटर ट्रीटेड पानी से छिड़काव और 2,268 मीट्रिक टन निर्माण सामग्री का निस्तारण किया गया।

मंत्री ने बताया कि आज लगातार नौवां दिन है जब दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। आज का एक्यूआई स्तर 78 रहा, जो दर्शाता है कि दिल्ली की हवा साफ हो रही है।

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज पर्यावरण संरक्षण पर आधारित टेरी मास्टर ट्रेनर्स कार्यशाला को संबोधित किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य लोगों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना जगाना और ऐसे मास्टर ट्रेनर्स तैयार करना जो समाज के हर वर्ग में सतत जीवनशैली और वन महोत्सव के तहत पौधारोपण का संदेश ले जा सकें।

सिरसा ने कहा कि इस कार्यशाला का मकसद सिर्फ जागरूकता फैलाना नहीं, बल्कि ऐसे प्रशिक्षक तैयार करना है जो इस पर्यावरण को बचाने के लिए जरूरी उपायों को समाज के हर कोने तक पहुंचा सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top