नाहन, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय गौरव पुत्र स्वर्गीय अमन कुमार के रूप में हुई है जो गांव तेही, नारनौल, यमुनानगर (जगाधरी) का रहने वाला था। गौरव मैनथापल में अपनी एक पंक्चर की दुकान चलाता था। घटना उस समय हुई जब गौरव अपनी दुकान के बाहर खड़े ट्रक के टायर में हवा भर रहा था। इसी दौरान अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और टायर फट गया। धमाका इतना भीषण था कि गौरव को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रॉल्टा ने बताया कि सूचना मिलते ही काला अंब थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
