RAJASTHAN

भारी विरोध के बीच सीज की मीट की 28 दुकानें

भारी विरोध के बीच हेरिटेज निगम पशु प्रबंधन शाखा ने सीज की मीट की 28 दुकानें

जयपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज जयपुर की पशु प्रबंधन शाखा ने शनिवार को नियमों के विपरीत चल रही मीट की 28 दुकानें सीज कर दी है। कार्रवाई के दौरान निगम दस्ते को भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा। इस संबंध में हेरिटेज निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि परकोटे के वार्ड नंबर 62 और 65 में काफी समय से नियमों के विपरीत चल रही मीट की दुकानों की शिकायत मिल रही थी। ऐसे में महापौर कुसुम यादव और आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर उपायुक्त पशु प्रबंधन शाखा सीमा शर्मा के नेतृत्व में दस्ते ने मौका पर निरीक्षण कर 28 मीट की दुकानों को सीज कर दिया। वहीं वार्ड में घूम रहे 24 श्वान का भी रेस्क्यू भी किया। इस दौरान मीट दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन निगम की सतर्कता शाखा ने सभी को हटा कर कार्रवाई को पूरा कराया। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि पशु प्रबंधन शाखा की अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top