
बीकानेर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीकानेर से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन स्वीकृति के बाद गुरुवार को संसद भवन में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनका आभार जताया।
मेघवाल ने बताया कि लालगढ़ से बीकानेर 11.08 किलोमीटर रेलवे लाइन दोहरीकरण का 278 करोड़ का काम भी स्वीकृत हो गया है। उन्होंने कहा, इससे हमारे रेलवे फाटक समस्या का 90 प्रतिशत समाधान हो जाएगा।
जिला मीडिया संयोजक भाजपा देहात मनीष सोनी के अनुसार केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने रेल मंत्री को बीकानेर आगमन का निमंत्रण दिया जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
