Uttar Pradesh

2703 टीमें 532 सुपरवाइजरों के पर्यवेक्षण में घर-घर ढूंढेंगी कुष्ठ रोगी

कुष्ठ रोगी खोजी अभियान-2025 की दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते सीएमओ डॉ कुलदीप सिंह।

मुरादाबाद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार द्वारा वर्ष 2027 तक कुष्ठ रोग को पूर्ण रूप से समाप्त करने के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न खोजी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को मुरादाबाद जिले में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान-2025 की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के मीटिंग हॉल में हुआ गया। जिसमें जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि जिले के सभी ब्लाकों पर एवं अर्बन मुरादाबाद में पोलियो अभियान के समान 14 दिन का कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पूरे मुरादाबाद में 2703 टीम में लगाई जाएगी। इन टीमों के पर्यवेक्षक के लिए 532 सुपरवाइजर कार्य करेंगे।

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह द्वारा किया गया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार द्वारा बताय कि कुष्ठ रोगी खोजी अभियान आगामी अक्टूबर माह में प्रस्तावित है। जिसमें एक आशा एवं पुरुष कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की खोज करेंगे।

प्रशिक्षण देते हुए जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ भास्कर अग्रवाल ने बताया कि जिन स्थानों पर आशा उपलब्ध नहीं है, उन स्थानों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य स्वयंसेवकों को लगाकर टीम बनाई जाएगी। इन टीमों के कार्य के पर्यवेक्षण के लिए पांच टीमों पर एक सुपरवाइजर लगाया जायेगा जो टीम के कार्य का पर्यवेक्षण करेगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top