Madhya Pradesh

जबलपुर में 27 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत

जबलपुर में 27 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत

जबलपुर, 15 जून (Udaipur Kiran) । कोरोना संक्रमण से जबलपुर में एक महिला की मौत के बाद प्रशासन सकते में है । नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती सालीवाड़ा बरगी निवासी 27 वर्षीय महिला की 15 जून रविवार सुबह मौत हो गई। महिला कोरोना संक्रमण से ग्रसित थी। महिला को बीती रात 10 बजे स्त्री एवं प्रसूति विभाग से रेफर कर कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। महिला की हालत लगातार बिगड़ती रही और तमाम इलाज के बावजूद आज 15 जून की सुबह 9:30 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, महिला की हालत अत्यंत गंभीर थी, उसे पहले से ऑपरेशन के बाद की जटिलताओं, निम्न रक्तचाप, श्वसन विफलता और झटकों की स्थिति में भर्ती किया गया था।

महिला का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नगर निगम की निगरानी में किया जाएगा। शहर में वर्तमान में कोरोना के दो सक्रिय मामले हैं। इनमें अधारताल क्षेत्र का एक 82 वर्षीय बुजुर्ग और मदन महल का एक युवक शामिल है। दोनों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन मरीजों की लगातार निगरानी कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top