HimachalPradesh

ओवरलोडिंग और नियम उल्लंघन पर पुलिस की सख़्ती, पोंटा क्षेत्र में 27 चालान

सिरमौर पुलिस द्वारा नियम तोड़ने वाले ट्रकों /डंपरों पर की गयी कड़ी कार्यवाई

नाहन, 28 जून (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला पुलिस ने ओवरलोडिंग और खनन नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रकों और डंपरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तेज कर दी है। विशेष रूप से पोंटा साहिब क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर सख़्ती से नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार रात को पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिन्त सिंह नेगी के नेतृत्व में पोंटा साहिब, पुरुवाला और काला अंब सहित कई क्षेत्रों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान खनन क्षेत्र से जुड़े ट्रकों और डंपरों की गहन जांच की गई।

पोंटा साहिब में स्थित क्रशरों से निकलने वाले वाहनों की जांच के दौरान ओवरलोडिंग और अन्य नियम उल्लंघनों के मामलों में कुल 27 चालान किए गए। इनमें से 8 चालान ओवरलोडिंग के और 19 चालान विभिन्न अन्य धाराओं के अंतर्गत किए गए। सभी चालानों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अदालत भेज दिया गया है।

एसपी निश्चिन्त सिंह नेगी ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों और खनन संचालकों से अपील की कि वे कानून का पालन करें, अन्यथा कठोर कदम उठाए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top