
– दीक्षांत समारोह में उमा यादव को मिलेगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक- 28 हजार से अधिक शिक्षार्थियों को मिलेगी उपाधि
प्रयागराज, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का 20वां दीक्षान्त समारोह 15 सितम्बर को सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि प्रोफेसर उमा कांजीलाल, कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली दीक्षांत भाषण देंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी शामिल होंगे।
यह जानकारी शनिवार को मुक्त विवि के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 27 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगें, जिनमें 15 स्वर्ण पदक छात्राओं तथा 12 स्वर्ण पदक छात्रों की झोली में जायेंगे। समारोह में सत्र दिसम्बर 2024 तथा जून 2025 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण 28421 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिसमें 17268 पुरूष, 1 ट्रांस्जेंडर तथा 11152 महिला शिक्षार्थी हैं।
प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिये अभी तक 1537 शिक्षार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। समारोह भारतीय पारम्परिक परिधान में आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष कुलाधिपति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक विज्ञान की छात्रा उमा यादव को दिया जायेगा। उन्हाेंने बताया कि विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार स्नातकोत्तर वर्ग में विद्याशाखाओं के 7 टापर्स को दिए जा रहे हैं। 12 मेधावी शिक्षार्थियों को दानदाता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जायेगा।
कुलपति ने बताया कि इस बार राज्यपाल के निर्देश पर दीक्षांत समारोह के पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांवों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक, जूनियर विद्यालयों तथा माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भाषण, चित्रकला एवं कहानी कथन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को दीक्षान्त समारोह के अवसर पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर गोद लिए गांव से एक स्कूली बच्चे को राज्यपाल के समक्ष उद्बोधन भी प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि समारोह के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों को विश्वविद्यालय की तरफ से कुलाधिपति द्वारा किट भेंट किया जाएगा तथा आंगनबाड़ी की कार्यकर्त्रियों के लिए बाल विकास एवं पोषण आधारित कार्यक्रम भी निःशुल्क प्रारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर इलाहाबाद संग्रहालय से समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी किया जायेगा। इसके अन्तर्गत संग्रहालय अध्ययन का कोर्स आरंभ किया जाएगा। अभी यह कार्यक्रम केवल प्रयागराज में ही संचालित होगा। भविष्य में उत्तर प्रदेश के सभी संग्रहालयों से एमओयू करने की योजना है ताकि पूरे उत्तर प्रदेश में यह कोर्स उपलब्ध हो सके। प्रेस वार्ता में कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक कर्नल विनय कुमार, डॉ दिनेश सिंह, डॉ सतीश चंद्र जैसल, डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
