Chhattisgarh

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में अब तक हुई 26784 क्विंटल धान की खरीद

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । समर्थन मूल्य पर धान खरीद के दौरान जीपीएम जिले में पिछले पांच दिनों में 26784 क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुका है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में प्रदेश में 15 नवम्बर से धान खरीद का कार्य चल रहा है। अब तक जिले में 17 धान खरीद केंद्रों में कुल 26784 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक धान खरीद केंद्र धनौली में 3564.40 क्विंटल, मेढ़ुका में 3399.60 क्विंटल, लरकेनी में 2212 क्विंटल, भर्रीडांड़ में 2106 क्विंटल, खोडरी में 1921.60 क्विंटल, निमधा में 1744.80 क्विंटल, पेण्ड्रा में 1583.20 क्विंटल, गौरेला में 1422.40 क्विंटल, सिवनी में 2439.20 क्विंटल, मरवाही में 1352.40 क्विंटल, तेंदुमुड़ा में 1003.60 क्विंटल, नवागांव पेण्ड्रा में 866.40 क्विंटल, परासी में 842.40 क्विंटल, लालपुर में 738.40 क्विंटल, बंशीताल में 598.40 क्विंटल, देवरीकला में 533.20 क्विंटल और धान खरीद केंद्र तरईगांव में 456 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल