Uttar Pradesh

हरदोई में 26 पुलिस कर्मियों को विभिन्न थानों में तैनात किया

एस पी ने 26 पुलिस कर्मियों को विभिन्न थानों में तैनात किया

हरदोई, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश पर 26 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से हटाकर विभिन्न थानों में नवीन तैनाती मिली है। जबकि 26 पुलिसकर्मियों के लिए थाना स्थानांतरण के आदेश एसपी ने दिए। जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में एसपी नीरज कुमार जादौन ने यह फैसला लिया। इस क्रम में उपनिरीक्षकों प्रेम प्रकाश मिश्रा, उमेश चंद्र तिवारी, धर्मेंद्र सिंह चंदेल, मुकेश कुमार, व्यास यादव, नजर मोहम्मद, दामोदर प्रसाद, राजेश कुमार, जय नारायण मिश्रा को पुलिस लाइन से हटाकर क्रमशः चौकी प्रभारी हरिहरपुर थाना टड़ियावां, चौकी प्रभारी बावन थाना लोनार, थाना सवायजपुर, थाना पचदेवरा, थाना टड़ियावां, थाना सुरसा, थाना बघौली, थाना हरियावां व थाना पाली की जिम्मेदारी दी गयी।

जबकि हेड कांस्टेबल अजीत सिंघल, मोहम्मद वहीद, बृजेश कुमार, जयप्रकाश यादव, राजकुमार, राजेश कुमार यादव, सचिन कुमार, रामखिलावन, सतीश कुमार यादव, राजेश, रामशब्द यादव, सुरेन्द्र कुमार, नरेश गंगवार, मोहम्मद असलम, राजसिंह व ललित कुमार को पुलिस लाइन से हटाकर क्रमशः थाना अतरौली, शाहाबाद, संडीला, कछौना, पिहानी, कोतवाली देहात, शाहाबाद, कछौना, टड़ियावां, बेहटागोकुल, टड़ियावां, संडीला, कोतवाली देहात, कछौना, बिलग्राम व मझिला के लिए नवीन दायित्व दिया गया।

इसके अलावा उपनिरीक्षक कृष्ण गोपाल पांडेय को थाना पचदेवरा से सुरसा, उपनिरीक्षक ललित सैनी को थाना पाली से सांडी, हेड कांस्टेबल रावेंद्र को थाना पचदेवरा से शाहाबाद, हेड कांस्टेबल रामसुख, रामकुमार, अवधेश कुमार व प्रमोद कुमार को क्रमशः थाना अतरौली से टड़ियावां, टड़ियावां से अतरौली, पचदेवरा से अतरौली व कोतवाली देहात से अरवल के लिए भेजा गया। कांस्टेबल प्रवीण कुमार को पुलिस लाइन से जन शिकायत प्रकोष्ठ, कांस्टेबल मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमरीश कुमार, विवेक भदौरिया, मोहम्मद तालिब व राकेश प्रताप सिंह को क्रमशः थाना पाली से बिलग्राम, मल्लावां से जन शिकायत प्रकोष्ठ, पचदेवरा से सीओ ऑफिस बिलग्राम, बेनीगंज से सीओ ऑफिस बघौली, यूपी 112 से जन शिकायत प्रकोष्ठ व पाली से बिलग्राम भेजा गया। इसके अलावा महिला कांस्टेबल रश्मि चौधरी, दीक्षा चौधरी, प्रीति, बेबी, हिमांशी, बबली, पूजा, सुखजीत कौर, वंदना, कल्पना सोम, भारती भाटी, करिश्मा व आरती रानी को भी नयी तैनाती मिली है।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top