HEADLINES

अयोध्या में 26 लाख 17 हजार 215 दीप एक साथ जगमगाए, फिर बना अनोखा रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री रिकार्ड
बना रिकार्ड

अयोध्या, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री राम की नगरी में दीपोत्सव पर उत्तर प्रदेश ने रविवार को एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एक नया रिकॉर्ड बनाकर कीर्तिमान बनाया। ड्रोन से प्रज्ज्वलित दीपों की गणना हुई। गिनीज बुक के प्रतिनिधियों ने रिकॉर्ड बनाने की घोषणा की।

यूपी के पर्यटन-संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह व प्रमुख सचिव (पर्यटन-संस्कृति) अमृत अभिजात ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गिनीज रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा। इस रिकॉर्ड के अनुसार 26 लाख 17 हजार 215 दीप एक साथ जगमगाए। इसके बाद 2128 साधकों व अर्चकों, वेदाचार्यों ने एक साथ मिलकर सरयू की आरती की।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top