Uttar Pradesh

दो दिवसीय वृहद रोजगार मेले में 2590 अभ्यर्थी चयनित

प्रयागराज में आयोजित दो दिवसीय वृहद रोजगार मेले में अभ्यार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए महापौर गणेश केसरवानी का छाया चित्र

प्रयागराज, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के संयुक्त प्रयास से दो दिवसीय वृहद रोजगार मेले में कुल 2590 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। हालांकि रोजगार मेले के अन्तिम दिन बुधवार को 1423 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। यह जानकारी बुधवार को सहायक निदेशक सेवायोजन प्रयागराज राजीव कुमार यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, हनुमानगंज परिसर प्रयागराज में बुधवार की सुबह 10 बजे रोजगार महाकुम्भ 2025 (वृहद रोजगार मेला) का आयोजन किया गया । इस रोजगार मेले का उद्घाटन प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने किया। महापौर ने बेरोजगार नवयुवक नवयुतियों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमें किसी भी प्रतिष्ठान निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए। जिस भी कम्पनी में आप जा रहे हैं उसमें आपका ओहदा आपके कार्य के अनुसार तय होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फूलपुर के चयरमैन अमर नाथ यादव ने कहा युवा शक्ति को देश की धरोहर है। इस रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु उत्साहित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान कुलपति प्रो. रोहित रमेश एवं डॉ. सुरेश चन्द्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नमित मिश्रा एवं उपनिदेशक सेवायोजन रविशेखर आंनद द्वारा की गयी ।

इस कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी चन्द्रकान्त सिंह, मानवेन्द्र सिंह पंकज सिंह प्रशांत एवं प्रवीण यादव अनुभव त्रिपाठी एवं संस्थान के सभी एवं सेवायोजन कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं संस्थान के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने मेले को सफल बनाने में अथक प्रयास किया । कार्यक्रम का संचालन विश्व मोहन द्विवेदी ने किया । प्रीप्लेसमेंट कैरियर काउंसिलिंग कुष्याकांत कुशवाहा ने की।

उक्त दो दिवसीय रोजगार महाकुम्भ 2025 (वृहद रोजगार मेला) में 12 अगस्त को 2445 अभ्यर्थिंयों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 1167 बेरोजगारों को रोजगार हेतु चयनित किया गया। बुधवार 13 अगस्त को 2950 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 1423 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। दो दिवसीय रोजगार मेले में कुल 5395 अभ्यर्थिंयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 2590 अभ्यर्थिंयों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top