
पूर्वी चंपारण,05 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले में बीते अगस्त माह में विभिन्न कांडो में पुलिस ने रिकार्ड गिरफ्तारी की है। जिला पुलिस मुख्यालय से जारी आंकड़ा के अनुसार पुलिस ने विभिन्न मामलों में 2524 लोग गिरफ्तार किए गए,जिसमें 1474 जेल भेजे गए। इसके अलावा लूट में पांच,डकैती में 5,एनडीपीएस में 19,चोरी में 94,शराब पीने वाले में 706 और शराब तस्कर 270 पकड़े गए हैं।
इसके अतिरिक्त पुलिस ने यातायात नियमो के उल्लंघन करने वालो से 1 करोड़ 23 लाख रुपए शमन राश्वि की वसूली की है।इसके साथ ही मोतीहारी पुलिस के भय से 1894 लोगों ने आत्म समर्पण किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
