
हिसार, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जेल में बंद हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कोर्ट में 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस का दावा है कि तीन महीने की गहन जांच और ठोस सबूतों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशांक कुमार सावन ने शुक्रवार को बताया कि ज्योति लंबे समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों के संपर्क में थी और भारत विरोधी जानकारियां साझा कर रही थी। ज्योति मल्होत्रा पहले तो सामान्य यूट्यूबरों की तरह ब्लॉग बनाती थी, लेकिन पाकिस्तान यात्रा के बाद से वह पाक एजेंटों के संपर्क में आ गई थी और उनसे इसकी लंबी बातचीत होती थी। ज्योति के मोबाइल खंगालने पर पाक उच्चायुक्त में तैनात एहसान-उर-रहीम दानिश अली से लंबी बातचीत है। आईएसआई एजेंट शाकिर, हसन अली के अलावा नासिर ढिल्लों से ज्योति की बातचीत होती थी।
उन्हाेंने बताया कि ज्योति मल्होत्रा केस में एसआईटी का गठन किया गया था। इस एसआईटी में डीएसपी सुनील, इंस्पेक्टर निर्मला, साइबर सेल इंचार्ज अमित, स्पेशल स्टाफ से एसआई सतपाल शामिल रहे। एसआईटी ने तीन महीने में कड़ी मेहनत के बाद 2500 पेजों की रिपोर्ट कोर्ट में जमा करवाई है।
उन्हाेंने बताया कि ज्योति मल्होत्रा केस में अभी पुलिस ने पहलगाम हमले की जांच को पेडिंग रखा है। एसआईटी अभी इसकी जांच कर रही है कि पहलगाम हमले में ज्योति मल्होत्रा का कितना हाथ था। ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पाकिस्तान की यात्रा करके आई थी। इतना ही नहीं ज्योति ने पहलगाम में वीडियो भी शूट किए थे। अभी इस मामले में उनकी संलिप्तता की गहराई से जांच की जा रही है।
——-
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
