Uttar Pradesh

आयुर्वेद कॉलेज में हुआ 250 बच्चों का सुवर्णप्राशन

आयुर्वेद कॉलेज में हुआ 250 बच्चों का सुवर्णप्राशन*

गोरखपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) के शिशु एवं बाल रोग विभाग द्वारा चौबेपुर स्थित डीसी एलिमेंट्री स्कूल सहित अन्य बच्चों को सम्मिलित करते हुए कुल 250 बच्चों का सुवर्णप्राशन (आयुर्वेदिक टीकाकरण) कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि सुवर्णप्राशन प्रत्येक माह में पुष्य नक्षत्र के दिन किया जाता है। यह बच्चों को बार-बार होने वाली बीमारियों से बचाने, उनकी बुद्धि व स्मरणशक्ति को बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी माना जाता है। उन्होंने कहा कि सुवर्णप्राशन स्वस्थ, मेधावी और बलवान बाल पीढ़ी की ओर सशक्त कदम है। इस अवसर पर डीसी एलिमेंट्री स्कूल के निदेशक विमल चतुर्वेदी, शिशु एवं बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिविक्रम मणि त्रिपाठी, डॉ. दीक्षा आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top