HimachalPradesh

पांवटा साहिब में सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत

नाहन, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक सड़क हादसे में 25 साल के एक युवक की मौत हो गई। हादसा बांगरण रोड़ पर सामने आया। मृतक की पहचान किशन तोमर (25) पुत्र धनबीर सिंह निवासी गांव क्लाथा किलोड़, डाकघर बढ़ाना, आंजभोज क्षेत्र, तहसील पांवटा साहिब (सिरमौर) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात सूर्या कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति से टकरा गई। इससे बाइक पर सवार किशन तोमर सड़क पर गिर गया। गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौत हो गई।

उधर, पंचायत प्रधान देवराज नेगी ने इस हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि किशन तोमर के असामयिक निधन से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। वहीं, गांव के लिए भी ये अपूरणीय क्षति है।पां

वटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top