CRIME

बागपत में 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

बागपत, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर सरेराह हत्या की वारदात करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी हत्याराेपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मंगलवार गिरफ्तार किया है। पुलिस की गाेली से घायल बदमाश काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोतवाली दीक्षित त्यागी ने बताया कि चार सितंबर को दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर अंकुर नैन की गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनाें की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्याराेपिताें की तलाश कर रही थी। साेमवार रात काे सूजरा मार्ग पर चेकिंग के दाैरान हत्याकांड में फरार 25 हजार रुपये का इनामी हत्याराेपी विनय उर्फ बिच्छू काे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मुख्य आरोपी आनंद और अनमोल अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई हैं। हत्या की साजिश रचने में शामिल आनंद के रिश्ते का दादा ताराचंद और फूफा करण को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top