Uttar Pradesh

नवरात्र के दूसरे दिन गड़बड़ा शीतला धाम में 25 हजार भक्तों ने किए दर्शन

गडबडा शीतला मां की सजी झांकी।

मीरजापुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हलिया क्षेत्र स्थित सुप्रसिद्ध गड़बड़ा शीतला धाम में नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही श्रद्धालु सेवटी नदी में स्नान कर नारियल, चुनरी और फूल-माला लेकर मां शीतला के दरबार पहुंचे। सुबह से देर शाम तक करीब 25 हजार भक्तों ने शीश नवाया और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की।

मंदिर परिसर घंटे-घड़ियाल और मां के जयकारों से गूंजता रहा। कई श्रद्धालुओं ने सप्तशती पाठ कर विशेष पूजा-अर्चना की। मान्यता है कि सच्चे मन से मां शीतला की आराधना करने पर सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। भक्तजन कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे और मां के चरणों में शीश नवाकर सुख-समृद्धि की कामना की।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक प्लाटून पीएसी तैनात रही। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, मेला प्रभारी श्यामलाल, मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ल, सुभाष चंद्र शुक्ल और ज्ञान चंद्र शुक्ल श्रद्धालुओं की सुविधा में लगे रहे।

मंदिर के पुजारी मंगलधारी ने बताया कि नवरात्र के दूसरे दिन अब तक लगभग पच्चीस हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top